चौधरी राकेश टिकैत पहुंचे मीनाक्षी चौक की अपील मुजफ्फरनगर 25 दिसंबर प्राप्त समाचार के अनुसार मीनाक्षी चौक पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, उपद्रव में हुए नुकसान का लिया जायजा, किसान नेता राकेश टिकैत ने प्रशासन द्वारा चौराहों पर लगाई गई उपद्रवियों की तस्वीरें की पहचान करने की भी लोगों से की अपील।
मिली जानकारी के अनुसार दूसरी ओर सड़ी गली पन्नी प्लास्टिक से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को किसानों ने रोका, प्रदूषण विभाग को बुलाकर किसानों ने की कार्यवाही की मांग,सड़ी गली प्लास्टिक से भरा यह ट्रॉला पेपर मिल में जलाने के लिए ले जाया जा रहा था, किसानों का कहना है कि सरकार पुराली जलाने पर मुकदमे दर्ज कर रही है असली प्रदूषण यह लोग फैला रहे हैं इन पर भी कार्यवाही होनी चाहिए, नगर कोतवाली क्षेत्र के शामली रोड पिन्ना गांव का मामला।