उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आज हुई कैबिनेट बैठक में पास हुए प्रस्ताव

लखनऊ


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आज हुई कैबिनेट बैठक में पास हुए प्रस्ताव-


1. लखनऊ और गौतमबुद्ध नगर जनपदों में पुलिस कमिशनरी व्यवस्था लागू


2. गोरखपुर से देवरिया की सीमा तक राज्य मार्ग सं. 1 के चौड़ीकरण का प्रस्ताव पारित


3. घाघरा नदी का नाम बदलकर सरयू करने के प्रस्ताव गृह मंत्रालय, भारत सरकार भेजने संबंधी प्रस्ताव को कैबिनेट की अनुमति


4. बरेली विधानसभा क्षेत्र में नए बस स्टेशन के निर्माण के लिए भूमि आवंटन संबंधी प्रस्ताव पारित


5. जिला कारागार, प्रयागराज की निर्माण परियोजना पूर्ण कराए जाने के प्रस्ताव पर कैबिनेट की मोहर


6. उन्नाव में थाना कोतवाली सदर अंतर्गत दही पुलिस चौकी को नवीन मॉडर्न पुलिस थाना बनाने संबंधी प्रस्ताव को कैबिनेट के अनुमोदन


7. प्रदेश के जीण-शीर्ण प्रशासनिक भवनों को निष्प्रयोजित घोषित कर ध्वस्त करने संबंधी प्रस्ताव पारित हुआ।